श्रीलंकाई सरकार ने जनता से मांगे तलवार, बड़े चाकू, भाले जैसे हथियार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
21 अप्रैल को सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से श्रीलंकाई सरकार ने जनता को आदेश दिया कि वो सोमवार आधी रात तक तलवारों, बड़े चाकू जैसे हथियारों को पुलिस को सौंप दें। वहीं जनता द्वारा पर्याप्त मात्रा में हथियार ना सौंपने के चलते सरकार ने डेडलाइन बुधवार तक बढ़ाई। हमलों के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में हथियार जब्त हुए थे।