डाटा लीक: सुरक्षा कारणों के चलते अप्रैल 2019 तक बंद होगा Google Plus
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
52.5 मिलियन यूजर्स के अकाउंट्स में दूसरी बार बग मिलने के बाद Google ने Google Plus साइट को बंद करने का निर्णय लिया है। Google ने पहले इस साइट को अगस्त 2019 में बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन दूसरी बार बग मिलने के बाद Google ने इसे 4 महीने पहले यानि कि अप्रैल 2019 में ही बंद करने का निर्णय किया है। वहीं Google के मुताबिक डेटा जैसे नाम, ईमेल, बिजनेस, और उम्र जैसी कई अहम जानकारियों को निजी तौर पर इस्तेमाल नहीं किया गया है।