डाटा लीक: 77.3 करोड़ Email ID और 2.1 करोड़ Passwords हैक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
2019 का सबसे बड़ा डेटा लीक भी सामने आ गया है। रिसर्चर ट्रॉय हंट ने इसका पता लगाया है और अब इसे अपनी वेबसाइट 'troyhunt.com' पर मेंशन किया है। दुनियाभर में लगभग 77.3 करोड़ ईमेल आईडी हैक हुई हैं। साथ ही लगभग 2.1 करोड़ पासवर्ड भी हैक हुए हैं। हंट के मुताबिक मुताबिक ये सभी हैक 'Collection #1' का हिस्सा है। डाटा लीक से आप बचे या नहीं, रिसर्चर के मुताबिक 'Have I been Pwned'वेबसाइट पर जाकर आप भी अपनी ID का स्टेटस चेक कर सकते हैं।