टाटा से हटाए गए साइरस मिस्त्री की नई कंपनी Startups में करेगी मदद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Wall Street Journal
टाटा समूह से हटाए जाने के करीब 2 साल बाद पूर्व अध्यक्ष 50 वर्षीय साइरस मिस्त्री ने आज एक Private Equity Entrepreneur Mistry Ventures LLP के गठन की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि Mistry Ventures LLP व्यवसायों को Strategic Insights और Advice देगा। ये देश में नए स्टॉर्टअप को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। बता दें मिस्त्री 2012 में टाटा संस के अध्यक्ष बने थे, लेकिन 24 अक्टूबर 2016 को एक विवाद के बाद उन्हें हटा दिया गया था।