Google Chrome अपडेट ना करने पर होगा साइबर अटैक !
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कल Google ने कहा था कि Chrome के मौजूदा वर्जन में साइबर अटैक हो सकता है। ऐसे में यूजर्स Google Chrome का लेटेस्ट वर्जन 72.0.3626.12 में अपडेट कर लें। Chrome का लेटेस्ट वर्जन 72.0.3626.12 जारी करते हुए Google ने कहा था कि CVE-2019-5786 नाम की गड़बड़ी ठीक करने के बाद Chrome को रोलआउट किया जा रहा है। जिसके बाद भी साइबर अटैक की बात कही गई। हालांकि, कंपनी ने आज इसे ठीक कर लिया है।