15वीं DPG बैठक में भारत-US के बीच डिफेंस सेक्टर में सहयोग पर बनी सहमति
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
शुक्रवार को वाशिंगटन में भारत-US रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भारत-US के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग और स्टार्ट-अप के बीच सहयोग स्थापित करने में सहायक नीति पर आगे बढ़ने की सहमति जताई. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने और अमेरिका का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री उपमंत्री जॉन रूड ने किया. DPG दोनों देशो के बीच रक्षा मुद्दों पर शीर्ष आधिकारिक स्तर की बैठक है.