आपका स्टार्टअप आइडिया पंसद आने पर बिजनेस के लिए कंपनी देंगी पैसा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: iPleaders Blog
अमर उजाला, TIE UPऔर IIT कानपुर का SBERTC के एंटरप्रिन्योरशिप कान्क्लेव में अब नए एंटरप्रिन्योर शामिल होकर अपने बिजनेस आडियाज के लिए फंड जुटा सकते हैं। ‘उत्थान अ-स्टार्टअप निर्माण’ सीरीज के अंतर्गत इस कार्यक्रम में वेंचर कैटेलिस्ट सहित कई एंजल नेटवर्क कंपनियां शामिल होंगी, जो आपके स्टार्टअप आइडिया में निवेश करने के लिए चयन करेंगी। आप इससे जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन www.theuththaanconclave.in या goo.gl/u9Fv1H पर करा सकते हैं।