वित्त मंत्री की कंपनियों को कानून का उल्लंघन ना करने की नसीहत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने E-Commerce और Audit Firms से कानूनों की भावना का उल्लंघन से बचने को कहा। वित्त मंत्री बोले- राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति का मसौदा तैयार है। इसे जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र में रखा जाएगा। साथ ही सरकार देश के धन को विदेशी निवेश के रूप में वापस लाने पर गंभीर है। गोयल बोले- मल्टी-ब्रांड खुदरा में FDI की अनुमति 51% है, जिसपर हम आज भी कायम हैं।