Clean Air Zone से साफ होगी दिल्ली की हवा, परीक्षण शुरू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। अब इसी का समाधान करते हुए देश की एक नैशनल लैबोरेटरी ने एक एयर प्योरिफाइंग टेक्नॉलजी को प्रमाणित किया है, जो दिल्ली की हवा को प्योरिफाई करेगी। CPCB के अनुसार दिल्ली के 17 इलाकों में वायु प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है। 'Clean Air Zone' नाम की इस Technology से प्रदूषण के लिए जिम्मेदार होने वाले PM1 और PM 2.5 को 90 % तक कम कर सकते हैं। इसे Evergen Systems नाम की कंपनी ने बनाया है।