जमीन-पानी पर 145 KM/H की रफ्तार से उड़ेगा चीनी AG600 सी प्लेन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Aaj Tak
चीन में ही विकसित जमीन एवं पानी में उड़ान भरने में सक्षम विशाल विमान एजी600 सी-प्लेन का सफल परीक्षण जिंगमेन शहर के झांगे नदी पर किया गया। एजी600 सी-प्लेन का परीक्षण 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया। एजी600 का कूट नाम ‘कुनलोंग' रखा गया है। जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े विमान का दर्जा हासिल करने के लिए विकसित किए गए एजी600 में घरेलू तौर पर निर्मित चार टर्बोप्रॉप इंजन लगे हैं और इसकी रेंज 12 घंटे है।