चीन को जैश से खतरा, कहा- CPEC को कर सकता है टारगेट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
UN द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बैन किए जाने पर चीन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जैश चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को टारगेट कर सकता है। चीन ने हाल ही में CPEC के लिए बालाकोट के नजदीक बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया है। CPEC चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट ऐंड रोड इनिशटिव (BRI) के तहत फ्लैगशिप प्रॉजेक्ट है। अब व्यापार के लिहाज से CPEC चीन के लिए बेहद जरुरी है।