Mount Everest पर Eco Friendly Toilet बनाएगा चीन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
माउंट एवरेस्ट की चोटियों पर यs समस्या थी कि वहां शौचालय नहीं थे और पर्वतारोही बर्फ पर खुले में शौच करते थे। अब समय की जरूरत को भांपते हुए चीन ने इससे निपटने के लिए अभियान में समुद्र तल से 7,028 मीटर ऊपर चीनी कैंपस में इको-फ्रेंडली शौचालय स्थापित करने का फैसला किया है। इन शौचालयों से एकत्र कचरे को उर्वरकों में परिवर्तित करने के लिए नीचे ले जाया जाएगा।