Google को टक्कर देने के लिए चीन ने लॉन्च किया पहला Space Based Broadband सैटेलाइट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Reuters
चीन ने आज दुनिया भर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए अपना पहला संचार उपग्रह लॉन्च किया है। अपने प्रतिद्वंदी Google और अन्य अंतरराष्ट्रीय फर्मों को ध्यान में रखते हुए उपग्रह को उत्तर-पश्चिमी चीन के जियुकान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। ये सैटेलाइट चीन एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्प द्वारा डिजाइन की गई हांग्युन परियोजना में से एक है। बता दें इस प्रोजेक्ट पर सितंबर 2016 से काम चल रहा था।