चीन ने बनाया दुनिया का पहला 'सुपर बेबी', नहीं होगी कोई बीमारी!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Living and Loving
चीन के एक रिसर्चर का दावा है कि उन्होंने दुनिया का पहला जेनिटिकली मोडिफाइड इंसानी भ्रूण अमेरिका से पहले तैयार कर लिया है। उनके मुताबिक, मानव भ्रूण को बदलने के लिए CRISPR नाम की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया हुआ, जो जीन्स में काट-छांट कर सकती है। इसके साथ ही चीन के वैज्ञानिक ने दावा किया है कि- उन्होंने जीन एडिटिंग तकनीक के जरिए दुनिया के पहले बेबी तैयार कर लिए हैं। ये जुड़वां बच्चियां हैं और इनके नाम लुलु और नाना हैं।