फिर सुलगा चिली का विलारिका ज्वालामुखी, ऑरेन्ज अलर्ट जारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बर्फ से ढके पहाड़ों पर मौजूद विलारिका ज्वालामुखी चिली के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है। हालिया ज्वालामुखी से गैस और राख निकलनी शुरू हुई। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया और आसपास की बस्तियां खाली करवाईं। ये ज्वालामुखी मध्य चिली में 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। फिलहाल ज्वालामुखी से लावा निकल रहा है। 2015 में ज्वालामुखी के लावा और राख का असर 20 किलोमीटर दूर तक था।