x

Quadriga Cx CEO गेराल्ड कॉटन की मौत के बाद फंसे Cryptocurrency के 1350 करोड़ रुपये

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

क्रिप्टोकरंसी की एक कंपनी के CEO की मौत के बाद से निवेशकों के लगभग 1350 करोड़ रु. फंस गए हैं, क्योंकि जिस अकाउंट में ये पैसे हैं, उसका पासवर्ड केवल मरने वाले के पास ही था। गौरतलब है कि कनाडा की क्वाड्रिगा सीएक्स की स्टोरेज वॉलिट्स की चाबियां खोने का मामला प्रॉजेक्ट से जुड़े कुछ लीडर्स को सोचने पर मजबूर कर रहा है। कथित तौर पर मृतक गेराल्ड कॉटन के पास ही क्रिप्टोकरंसी का पासवर्ड था। उनकी मौत की पहली खबर 14 जनवरी को सामने आई।