चर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में सभी 22 आरोपी बरी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: news 18
शुक्रवार को चर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में मुंबई में CBI कोर्ट ने संतोषजनक सबूत न मिलने पर दुख जताते हुए सभी 22 अभियुक्तों को बरी कर दिया है. फैसले में जज ने कहा कि सोहराबुद्दीन उनकी पत्नी कौसर बी और तुलसीराम प्रजापति की हत्या गोली लगने से हुई है, लेकिन गोली 22 आरोपियों में से किसने चलाई थी ये साबित नहीं हुआ है. इस केस में 210 गवाहों को पेश किया गया था, जिसमें 92 गवाह पलट गए थे. इससे पहले कोर्ट ने सबूतों के अभाव में 38 में से 16 आरोपियों को बरी कर दिया था.