Jet Airways ने 18 अप्रैल तक इंटरनेशनल ऑपरेशंस रोके, कर्ज के लिए गिरवी रखने होंगे शेयर और प्लेन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आर्थिक संकट में फंसी जेट एयरवेज ठप होने की कगार पर है। इसपर आखिरी फैसला आज निदेशक मंडल की बैठक में हो सकता है। वहीं जेट एयरवेज ने अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को 18 अप्रैल तक रोक दिया है। कंपनी अभी 7 विमानों से अपनी उड़ानें जारी रखेगी। ऋणदाता एयरलाइन को आपात स्थिति के लिए धन देने पर फैसला नहीं कर पाए हैं। कर्जदाता बोले- अगर लोन चाहिए तो जेट एयरवेज शेयर और प्लेन गिरवी रखे।