सावधान! कहीं हो ना जाए आपका WhatsApp भी हैक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अब WhatsApp यूजर्स के अकाउंट हैक होने की बात सामने आई है। जिसके मुताबिक हैकर्स लोगों को अपना पासवर्ड 1234 या फिर 0000 करने की सलाह दे रहे हैं। हैकर्स द्वारा दूसरे स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स के नंबरों को नए WhatsApp अकाउंट में तब्दील किया जा रहा है। जिसके जरिए वो आपके WhatsApp की सारी जानकारियां ले रहे हैं। हैकर्स इसके साथ ही यूजर को दोबारा अपना अकाउंट इस्तेमाल करने से भी रोक देते हैं, वो टू स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट कर देते हैं।