अब कैंसर का इलाज होगा सस्ता, 85% तक सस्ती हुई कैंसर की 42 दवाएं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है। कैंसर की 42 नॉन-शेड्यूल्ड दवाओं को प्राइस कंट्रोल के तहत लाया गया है। सरकार ने इनके लिए ट्रेड मार्जिन 30 पर्सेंट तक सीमित किया है, अब1 ये दवाएं 85% सस्ती हो जाएंगी। डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। NPPA ने जनहित में ड्रग्स (प्राइस कंट्रोल) ऑर्डर, 2013 के पैरा 19 के तहत कैंसर के इलाज में काम आने वाली 42 नॉन-शेड्यूल्ड दवाओं को शामिल किया है।