भारतीय मूल के Ajit Jain बनेंगे Warren Buffet के उत्तराधिकारी?
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर बैठक में दिग्गज निवेशक और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर 88 वर्षीय वॉरेन बफेट के उत्तराधिकारी का फैसला हो सकता है। इस रेस में शामिल 4 लोगों में से ग्रेगरी एबेल और भारतीय मूल के अजित जैन CEO पद के प्रबल दावेदार हैं। अजित 2 अरब डॉलर (14 हजार करोड़ रुपए) की दौलत के मालिक हैं। कभी सेल्समैन की नौकरी करने वाले अजित लंबे समय से बफेट से जुड़े हैं।