इस मशहूर ऐप की गूगल प्ले स्टोर में हुई वापसी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
गूगल प्ले स्टोर में पॉपुलर ऐप CamScanner की वापसी हुई है। CamScanner एक पॉपुलर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप है जिसे मैलवेयर फैलाने के कारण गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। Kaspersky Lab ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कैमस्कैनर में मैलवेयर की पुष्टि की थी। अब कैमस्कैनर ने ट्वीट के जरिए वापसी की जानकारी दी है। ये ऐप काफी लोकप्रिय है और100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इसे अब तक डाउनलोड कर चुके हैं।