बीकानेर में चल रहा है Camel Festival, कलाबाजियां करते दिखें ऊंट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बीकानेर, राजस्थान का एक शहर है जो अपनी संस्कृति और धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यहां हर साल जनवरी में 2 दिन का 'ऊंट उत्सव' यानि 'Camel Festival' आयोजित किया जाता है। इस साल ये उत्सव 9 और 10 जनवरी को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऊंट उत्सव के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें दहकते अंगारों पर पारंपरिक नृत्य करना, ऊंट की सवारी, ऊंट नृत्य और विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां की जाती हैं।