x

आर्थिक संकट से उबरने के लिए कैफे कॉफी डे ने लिया बड़ा फैसला, 3 हजार करोड़ में बेचा अपना टेक-पार्क

Shortpedia

Content Team
Image Credit: nearby.com

आर्थिक संकट से उबरने के लिए कैफे कॉफी डे ने बुधवार को बंगलूरू के अपने ग्लोबल विलेज टेक पार्क को बेचने का ऐलान किया। वैश्विक संपत्ति प्रबंधक कंपनी ब्लैकस्टोन ने 3 हजार करोड़ रुपये में कॉफी डे से ये पार्क खरीदा। इस सौदे से मिली धनराशि से कॉफी डे को अपना कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी। इसी कर्ज की वजह से कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने खुदकुशी कर ली थी।