अब बिना इंटरनेट के भी डाटा सेवा देगी BSNL, SMS से चलेगा डाटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
BSNL के ग्राहकों को बहुत जल्द इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी डाटा सेवा मिल सकेगी। BSNL ने फ्रांस की Be-Bound नाम की कंपनी से SMS के माध्यम से डाटा सेवा देने संबंधी करार किया है। इसके तहत कंपनी देश के उन इलाकों में डाटा सेवा देने में सक्षम हो सकेगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या जहां मोबाइल फोन के सिग्नल में बाधा आती रहती है। ये टेक्नॉलजी मोबाइल ऐप्स में एम्बेड की जाएगी। Be-Bound इस नई तकनीक का पेटेंट अधिकार रखता है।