BSNL को वित्तीय संकट से उबारने के लिए घटाई रिटायरमेंट उम्र, 54,000 की होगी छुट्टी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
BSNL को वित्तीय संकट से उबारने के लिए बोर्ड ने 10 में से 3 सुझावों पर स्वीकृति दे दी है। जिसके तहत कर्मचारियों का VRS और रिटायरमेंट उम्र घटाने के साथ ही 54,000 कर्मचारियों को हटाया जाएगा। जिसका सीधा-सीधा मतलब है कि BSNL को पटरी पर लाने के लिए 54 हजार कर्मचारियों को निकालने का प्लान है। BSNL और MTNL के 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों के लिये VRS की पेशकश की सिफारिश होगी।