500 भारतीय छात्राओं को स्कॉलरशिप देगी ब्रिटिश काउंसिल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: British Council
भारत में ब्रिटिश काउंसिल के निर्देशक एलन जेमेल ओबे ने ब्रिटेन के 44 कॉलेज में Academic exchange कार्यक्रम के तहत भारत के 500 छात्रों को स्कॉंलरशिप देने की घोषणा की है. साथ ही एलन जेमेल ओबे ने कहा कि ब्रिटेन के कॉलेज में पढाई करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों की 6 छात्राओं समेत भारत की 105 महिलाएं स्कॉलरशिप का लाभ उठा चुकी है. ओबे ने यह भी जानकारी दी है कि बीते कुछ सालों में भारतीय छात्रों द्वारा ब्रिटेन के वीजा आवेदन में वृद्धि हुई है.