आटोमोबाइल बाजार में तहलका, BMW ने दुनियाभर से वापस मांगी 16 लाख गाड़ियां
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Pixabay
BMW ने दुनियाभर से अपनी 16 लाख गाड़ियां वापस मंगाई हैं। जो 16 लाख गाड़ियां कंपनी ने वापस मंगाई हैं, वे सभी डीजल वेरिएंट की है। BMW कारों में आग लगने की शिकायतों के बाद ये फैसला लिया है। इससे पहले अगस्त में भी यूरोप और कुछ एशियाई देशों से 4.80 लाख गाड़ियों को रिकॉल किया था। साल 2016 में पहली बार एग्जॉस्ट सिस्टम की कमी का पता चला था, जिसके बाद कारों को रिकॉल किया जा रहा है। कपंनी कार के एग्जॉस्ट रीसर्कुलेशन मॉडल को चेक करेगी।