Ambulance का रास्ता रोकने पर 10,000 का जुर्माना, बिना Helmet Driving मतलब License Cancel
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पहले राज्यसभा में लंबित मोटर वाहन (संशोधन) बिल को आखिरकार केंद्र ने मंजूरी दी। जिसके चलते ओवरस्पीडिंग पर 1,000-2,000; बिना बीमा पॉलिसी गाड़ी चलाने पर 2,000 का जुर्माना, वहीं बिना Helmet Driving पर 3 महीने तक License Cancel होगा। अगर आप Ambulance का रास्ता रोकते हैं तो 10,000 का जुर्माना लगेगा। अयोग्य हैं और वाहन चलाते हैं तो गाड़ी मालिक-अभिभावक दोषी होंगे। उन्हें ही 3 साल की सजा और 25 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा।