यूएई के गोल्डन वीजा के फायदे
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
UAE गोल्डेन वीजा 10 साल की अवधि का होता है। यूएई सरकार ने यह वीजा वहां निवेश करने वालों, बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के मालिकों, शोधकर्ताओं और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तो यूएई के विकास में भागीदार बनाने के उद्देश्य के साथ शुरू किया था। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने इसी साल इस वीजा का एलान किया था। इससे UAE में विदेशी कामगारों की कार्यावधि में वृद्धि के साथ लम्बे समय तक निवास करने में सहूलियत होगी.