इस वजह से Facebook ने करोड़ों यूजर्स को अपने पासवर्ड बदलने को कहा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Facebook के Password आमतौर पर Encrypted होते हैं। लेकिन Facebook ने करोड़ों यूजर्स को अपने Password बदलने के लिए नोटिफेकशन जारी किया है। ये इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने यूजर्स के पासवर्ड प्लेन टेक्सट में स्टोर किए। Facebook ने आशंका जताई कि Facebook कर्मचारियों द्वारा करीब 200 से 600 मिलियन फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड एक्सेस किए गए हैं। Facebook ने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज कर उनसे पासवर्ड बदलने को कहा।