ई-कॉमर्स सेक्टर में उतरने की तैयारी में बैंक ऑफ बड़ौदा
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक,"बैंक ऑफ बड़ौदा" जल्द ही ई-कॉमर्स सेक्टर में कदम रखने की तैयारी में है। बैंक इस प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग और खेती से जुड़े उत्पादों को बेचेगा। बैंक किसानों को खेती के लिए लोन, मशीनरी, बीज व खाद जैसे उत्पादों को बेचेगा। इसके अलावा सोने के बदले लोन, बीमा उत्पाद, निवेश के लिए उत्पादों को भी बेचेगा।बैंक इस व्यवस्था को थर्ड पार्टी के जरिए मैनेज करेगा।