अब UK में भी भारत की तरह दौड़ेंगे ऑटो, Ola ने शुरू की सर्विस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@OlainUK
भारत के अलावा अब आप ब्रिटेन में भी ऑटो राइड का लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल Ola ने Bajaj और Piaggio के साथ मिलकर ब्रिटेन में ऑटो सर्विस शुरू की है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में Ola की एंट्री 2018 में हुई थी। अगर आप ब्रिटेन में हैं तो आप लिवरपूल में इस ऑटो राइड का लुत्फ़ उठा सकते हैं। ये ऑटो देखने में एकदम भारतीय ऑटो जैसे ही हैं।