x

कहीं गर्मी से मर रही मछलियां तो कहीं बिछ रही बर्फ की चादर, कुदरत का अजीबोगरीब अंदाज

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

दुनियाभर में अजीबोगरीब मौसम है। जहां ऑस्ट्रेलिया की 45 डिग्री की गर्मी के चलते ऐ़डिलेड और मेलबर्न में मछलियां मर रही हैं। वहीं लोगों के लिए पंखें और एयर कूलिंग सिस्टम का इंतजाम सड़कों पर किया गया है। साथ ही पार्टी और मौज-मस्ती के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई बीच भी सुनसान पड़े हैं। कनाड़ा में कनाडा में बर्फ की चादर बिछी है। ओंटारिया और इसके आसपास का तापमान -20 डिग्री से -40 डिग्री तक है। नायग्रा फॉल बर्फ की मोटी चादर से ढका है।