x

नासा ने बताया- 10 अगस्त को धरती से टकराया एस्टेरॉयड तो खत्म हो जाएगा एक देश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

NASA ने 2006 QQ23 नाम के एक ऐसे एस्टेरॉयड का पता लगाया, जो 10 अगस्त को धरती से टकरा सकता है। जिससे पूरा एक देश खत्म हो सकता है। 21 अगस्त 2006 को पहली बार इस एस्टेरॉयड का पता चला। तब ये धरती से टकराने वाला था तो वैज्ञानिकों ने 10 दिनों तक इसपर नजर रखी। बता दें मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच हजारों खगोलीय पिंड होते हैं, इन्हें एस्टेरॉयड कहा जाता है।