x

सैन्य हथियारों में जल्द शामिल होंगी खास तकनीक से बनी 80000 राइफलें

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Zee News

पश्चिम बंगाल की ईशापुर राइफल फैक्ट्री में 7.62/ 51 mm की एक खास असाल्ट राइफल तैयार की जा रही है। कारगिल युद्ध में भी इसी फैक्ट्री द्वारा बनाई गई राइफलों का इस्तेमाल किया गया था। नई असाल्ट राइफल को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही करीब 80000 राइफलों को भारतीय सेना के हथियार के जखीरे में शामिल किया जाएगा। इस राइफल से एक बार में 20 से लेकर 30 गोलियां निकल सकती हैं। राइफल फैक्ट्री के 199वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस राइफल की क्षमता दिखाई गई।