आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अध्यादेशों को मंजूरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज केंद्रीय कैबिनेट ने थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए सिफारिश को मंजूरी दी है। साथ ही हाइड्रो पावर सेक्टर को रिन्यूएबल एनर्जी का दर्जा दिया जाएगा। चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में NHPC के निवेश को मंजूरी, सिक्किम में 500 MW के Lanco तीस्ता हाइड्रो प्रोजेक्ट के अधिग्रहण को मंजूरी, बिहार के बक्सर में 660MW के थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी, खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्लांट (1320MW) को मंजूरी, 200 पॉइंट रोस्टर के अध्यादेश को मंजूरी दी गई।