'डेटा सेंटर्स को ठंडा रखने के लिए Apple ने पानी की तरह बहाया पैसा'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी टेक कंपनी Apple अपने प्रयोगों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। अब अपने डेटा सेंटर्स का ठंडा रखने के मकसद से केवल पानी पर ही ये Apple 60 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। Oregon Live के मुताबिक Prineville एरिया में Apple के 2 सेंटर्स हैं, जहां पानी की मात्रा काफी ज्यादा चाहिए। ये सब डेटा सेंटर्स को ठंडा रखना के लिए किया जाता है। बता दें टेक कंपनी Apple द्वारा वॉटर स्टोरेज फेसिलिटी को साल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।