अमेरिका ने चीन-PAK समेत अन्य देशों की 12 कंपनियों को निगरानी सूची में डाला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका ने चीन-पाकिस्तान समेय अन्य देशों की 12 विदेशी कंपनियों को निगरानी लिस्ट में डाला, ताकि ये कोई गलत फायदा ना उठाए। जो 12 कंपनियां निगरानी सूची में डाला गईं, उसमें 4 हॉन्गकॉन्ग-चीनी, 2 चीनी, 1 पाकिस्तानी और 5 Emirates की कंपनियां हैं। ट्रंप ने ये फैसला अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया। इन कंपनियों पर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, ईरान का समर्थन, न्यूक्लियर प्रोग्राम से छेड़छाड़ जैसे आरोप हैं।