कम होंगी फ्लाइट्स, बढ़ेगा किराया; भारत में बोइंग 737 मैक्स बैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत ने इथोपियन एयरलाइंस क्रैश के बाद बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को बैन कर दिया है। जिसका असर स्पाइस जेट और जेट एयरवेज पर पड़ेगा। स्पाइस के पास ऐसे 8 और जेट एयरवेज के पास 5 विमान हैं। जबकि जेट एयरवेज के 119 विमानों के बेड़े में 54 B737 मैक्स जेट ही हैं। इस बैन से फ्लाइट्स कम होंगी और किराया बढ़ सकता है। चीन में बोइंग 737 मैक्स के 100 विमान खड़े हुए।