टूटे सभी रिकॉर्ड, ओडिशा में ट्रक मालिक को लगा साढ़े 6 लाख का जुर्माना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ। तब से अबतक चालान कटने के कई रिकॉर्ड बने, लेकिन ओडिशा परिवहन विभाग ने 7 ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर एक ट्रक मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया। इससे चालान के सभी रिकॉर्ड टूटे। ये देश में अबतक जुर्माने की सबसे बड़ी राशि है। जनरल ऑफेंस, प्रदूषण, टैक्स, इंश्योरेंस समेत 7 नियमों के उल्लंघन के तहत ये चालान हुआ।