x

स्मार्टफोन पर मिलेगी 500 mbps की इंटरनेट स्पीड, इस बड़ी कंपनी का दावा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आप भी अगर इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान होते हैं तो अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल Bharti Airtel और Ericsson ने एक नई तकनीक से स्मार्टफोन पर बंद कमरे में 500 mbps और बंद कमरे से बाहर 400 mbps की डाउनलोड स्पीड हासिल करने का दावा किया है। ये परीक्षण Delhi NCR में हुआ। दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से लाइव 4G नेटवर्क पर देश का Licensed Assisted Access (LAA) Technology का पहला परीक्षण किया। फिलहाल इस Technology का ट्रायल चल रहा है।