बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय के बाद अब इन दो बैंको का होगा विलय
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
93 साल पुराना लक्ष्मी विलास बैंक अब इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय करेगा। अधिक पूंजी और ज्यादा पहुंच के लिए होने वाले विलय के बाद कर्मचारियों की संख्या 14,302 होगी। फिलहाल लक्ष्मी विलास बैंक की देश में 569 शाखाएं, 1046 ATM और IHF की 220 शाखाएं हैं। विलय के बाद लक्ष्मी विलास बैंक के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले इंडियाबुल्स के 14 शेयर मिलेंगे। हालांकि अभी RBI से मंजूरी मिलना बाकी है।