जेट एयरवेज को मिले कुल 180 दिन, हालत नहीं सुधरी तो होगी 30 जून तक नीलामी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
जेट एयरवेज के पास 180 दिन हैं। अगर इन 180 दिनों में जेट एयरवेज की खस्ताहाल हो चुकी आर्थिक स्थिति सुधरती है तो ठीक है। वरना वो कंपनी की निलामी करेंगे। SBI की अगुवाई में सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों ने खुद को जेट एयरवेज की समस्या का समाधान करने के लिए 180 दिनों का समय दिया। बैंकों ने मंत्रालय को बताया कि वो कंपनी के कर्ज चुकाने का इंतजार और अधिक नहीं कर सकते। नीलामी की तारीख 30 जून है।