मंगल ग्रह पर बर्फ का गड्ढा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने जारी की तस्वीर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ESA DLR FU Berlin
यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह पर एक बड़े गड्ढे जैसी आकृति दिखी है, जिसमें बर्फ है। इसकी तस्वीर भी जारी हुई है। वैज्ञानिक किसी दूसरे ग्रह पर अब तक मिला सबसे बड़ा बर्फ से जमा गड्ढ़ा मान रहे हैं। इस गड्ढे कोरोलेव क्रेटर की गहराई 5,905 फीट मानी गई है और इसमें साल भर बर्फ भरे होने का अनुमान है। वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान बढ़ने पर हवा चलने के साथ सतह पर कुछ हलचल होती है, लेकिन बर्फ पूरे साल इस गड्ढे में भरी ही रहती है।