9/11 आतंकी हमला: 18 साल पूरे, मारे गए थे 3000 लोग, 100 दिन तक सुलगती रही आग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
9/11, दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी हमला, जिसमें 90 से ज्यादा देशों के 3000 लोग मारे गए। 11 सितंबर 2001 को ट्विन टावर में हुआ ये हमला इतना भयंकर था कि हमले में लगी आग 100 दिन में बुझी। आज इसे 18 साल पूरे हुए। उस दिन 19 अल-कायदा आतंकवादियों ने चार यात्री विमानों का अपहरण किया और उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया था।