11 महीने में कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले, 2014-18 तक घटीं 1213 आतंकी घटनाएं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इमरान खान के पहली बार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी के दूसरी बार पीएम बनने के बीच 11 महीने में कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले हुए। जम्मू-कश्मीर में 2014 से दिसंबर 2018 तक 1213 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 183 लोग और 838 आतंकी मारे गए। देश में अलग-अलग जगहों पर 6 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 11 लोग और 7 आतंकियों की मौत हुई। एनकाउंटर में विभिन्न भारतीय सैन्य बलों के 198 जवान शहीद हुए।