x

ओडिशा की अनुप्रिया उड़ाएंगी कमर्शियल प्लेन, बनी राज्य की पहली आदिवासी महिला पायलट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

ओडिशा के मल्कानगिरी की 27 वर्षीया अनुप्रिया मधुमिता लाकड़ा अब कमर्शियल प्लेन उड़ाएंगी। वो ऐसा करने वाली राज्य की पहली आदिवासी महिला बनीं। अनुप्रिया की उपलब्धि पर माता-पिता बोले- उसने राज्य का नाम रोशन किया। अनुप्रिया का 2012 में सिलेक्शन भुवनेश्वर में सरकार द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो पायलट बनना चाहती हैं। वो इंडिगों एयरलाइंस में बतौर को-पायलट उड़ान भरेंगी।