Maruti Suzuki के प्रोडक्शन में 25% की कटौती, जुलाई में बने कुल 1,33,625 वाहन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वित्त-वर्ष 2019-20 के तिमाही नतीजों में घाटे आने पर लगातार छठे महीने Maruti Suzuki ने अपने प्रोडक्शन में कटौती की। कपंनी ने जुलाई महीने में प्रोडक्शन में 25.15 फीसदी की भारी कटौती की। हालिया कंपनी ने 1,000 अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसके अलावा नई भर्तियां भी रोक दी गई हैं। जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहन बने। जबकि दूसरी ओर जुलाई 2018 में ये आंकड़ा 1,75,456 यूनिट्स पर था।