x

24 साल के मेडिकल छात्र ने दिया इस बेजान पड़े गांव को बिजली और पानी

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

24 वर्षीय मेडिकल छात्र अश्विनी पाराशर ने राजघाट गांव में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार के सामने कई याचिकाएं और अपील पेश करते हुए अपने सोशल मीडिया कैंपेन #saverajghat जैसे प्रयासों की बदौलत गैर-सरकारी संगठनों और व्यक्तिगत इकाईयों से फ़ंड जुटाने में क़ामयाब हुए और सभी 100 घरों में बिजली और अधिकतर रहवासियों के पास पीने का शुद्ध पानी और शौचालयों की सुविधा पहुंचाई।